न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *माननीय प्रभारी मंत्री जी ने जनपद में आंधी, तूफान व अतिबृष्टि से प्रभावित परिवारों को वितरित किए राहत सहायता पत्र**माननीय प्रभारी मंत्री जी ने आपदा से प्रभावित परिवारों से मिलकर बंधाया ढांढस, सभी योजनाओं से आच्छादित करने के दिए निर्देश*कानपुर देहात 24 मई 2025जनपद में दिनांक: 22.05.2025 को आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इन आपदाओं के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में आज मा० मंत्री / प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग, उ०प्र० डा० संजय कुमार निषाद द्वारा जिलाधिकारी आलोक सिंह की उपस्थिति में सर्वप्रथम स्व० संगीता पत्नी वकील नि०-बुधौली, तहसील सिकन्दरा, को आंधी तूफान से मृत्यु होने के कारण उनके वारिस पति श्री वकील पुत्र लल्लन बाबू नि०-बुधौली, तहसील सिकन्दरा को उ०प्र० शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत अहैतुक सहायता धनराशि मु० 4,00,000.00 (चार लाख रूपये मात्र) जो कि उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है का राहत पत्र दिया तथा स्व० मजीद खान पुत्र अलाबक्स नि० किशौरा, तहसील – डेरापुर, को आंधी तूफान से मकान क्षति होने के कारण, मृत्यु होने के कारण तथा पशु हानि होने के कारण, उनकी वारिस पत्नी श्रीमती जमीला बेगम पत्नी स्व० मजीद खान नि०-किशौरा, तहसील डेरापुर को उ०प्र० शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत क्रमशः मकानक्षति सहायता धनराशि रु0 4,000.00 (चार हजार रूपये मात्र), पशुहानि होने पर अहैतुक सहायता धनराशि रु0 4,000.00 (चार हजार रूपये मात्र) तथा मृत्यु हो जाने पर अहैतुक सहायता धनराशि मु० 4,00,000.00 (चार लाख रूपये मात्र) जो कि उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है का राहत पत्र देकर दोनों परिवार के परिजनों का ढांढस बंधाया तथा आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में आप सभी के साथ है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में हम सभी यहां आए है। मौके पर जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा भी उनके परिवारों का ढाढस बंधाया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा संबंधित उप जिलाधिकारी को पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने तहसील डेरापुर के अंतर्गत ग्राम किसौर में जल जमाव की समस्या पर भी विशेष ध्यान देने तथा आंधी बारिश के दौरान पूरी तहसील में एक सर्वे करा कर स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट प्रेषित करने तथा ऐसे स्थान पर सड़क पर खड़ंजा बिछाये जाने के निर्देश दिये, जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी डेरापुर को शीघ्र आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस में आंधी तूफान व अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को राहत सहायता पत्र का वितरण किया। उन्होंने आंधी तूफान से प्रभावित तहसील अकबरपुर अंतर्गत छोटे पुत्र जगदीश निवासी पुर, सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी गंगरौली, महेश पुत्र मल्लू निवासी लोहारी, विनीता देवी पत्नी श्याम सिंह निवासी आलापुर, प्रदीप सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी सर्वाटप्पा को राहत सहायता पत्र वितरित किए। वही तहसील रसूलाबाद अंतर्गत प्रमोद कुमार पुत्र मांगू लाल निवासी भैसायां को भी राहत सहायता पत्र वितरित किए। इससे पूर्व माननीय मंत्री जी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय, अकबरपुर में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थापित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया व अवलोकन भी किया।