शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरमानक विहीन चल रही है पैथोलॉजी प्रशासन मौन

मानक विहीन चल रही है पैथोलॉजी प्रशासन मौन

👉 तथाकथित दो पत्रकार गाजीपुर कस्बे के खेसहन रोड पर स्थित “ओम पैथोलॉजी” अवैध तरीके से करवा रहे संचालित

👉 खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बौखलाए पत्रकारों ने फर्जी खबर प्रकाशित कर लोगों के बीच फैला रहे अफवाह

👉 “नेहा फारूकी” नाम की महिला सीएचसी गाजीपुर में परमानेंट रहती है जहां डिलीवरी,गर्भपात आदि का काम करती है इस महिला का तार जुड़ा हुआ है ओम पैथोलॉजी से -सूत्र

📌 श्रीराम अग्निहोत्री( ब्यूरो चीफ फतेहपुर)

✍️ फतेहपुर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी जनपद में मानकविहीन हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी संचालित न किए जाए अन्यथा उस जनपद के जिला प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाएगी उनके इस आदेश का असर यूपी के किसी जनपद में शायद कहीं देखने को मिल रहा हो लेकिन यूपी के फतेहपुर जनपद का स्वास्थ्य विभाग उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहा है। ज्ञातव्य हो कि इतनी समय सुर्खियां बटोर रहा गाजीपुर कस्बे के खेसहन रोड पर स्थित “ओम पैथोलॉजी” पूरी तरह से मानकविहीन संचालित किया जा रहा है। वहीं सूत्रों के द्वारा यह भी बताया गया है कि इस पैथोलॉजी में भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर खून निकालने का भी काम किया जा रहा है। वहीं यह भी सूचना मिली है कि पैथोलॉजी संचालक “राहुल यादव” गर्भपात का ठेका लेकर “नेहा फारूकी” नाम की महिला से सांठगांठ कर गर्भपात करवाता है और मनचाहा पैसा वसूला जाता है। वहीं इसकी खबर प्रकाशित की गई तो मानकविहीन पैथोलॉजी संचालन को संरक्षण देने वाले दो पत्रकार सामने आकर यह कहने लगे कि उस पैथोलॉजी में हम महीने में दस बार बैठते हैं आपकी हिम्मत कैसे हुई जो उसके खिलाफ आपने खबर चला दी जिसकी सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। वहीं इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बौखलाए दोनों पत्रकारों ने पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए लोगों के बीच गलत खबर प्रकाशित कर अफवाह फैलाने का काम करने लगे जिससे साफ तौर पर पता लगाया जा सकता है कि “ओम पैथोलॉजी” जैसे जनपद के अंदर और भी कितने पैथोलॉजी होंगे जिसको ये दोनों पत्रकार सरंक्षण देकर मानकविहीन संचालित करवा रहे हैं और भोली भाली मासूम जनता की जेब को ढीला करने का काम किया जा रहा है। वहीं पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग को दबाने का भी काम किया जाता है जिससे स्वास्थ्य विभाग इन जैसे मानकविहीन संचालित हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।।??

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments