न्यूज़ समय तक कानपुर राधा भाटिया की खास रिपोर्ट माता साहब कौर गुरुद्वारा से बड़े उत्साह से नगर कीर्तन निकाला गया जो लाल बंगला हरजिंदर नगर रोड से माता साहिब कौर गुरुद्वारा में समापन हुआ जिसमें खालसा स्कूल के बच्चों ने संस्कृत प्रोग्राम किया एवं बड़े लोगों ने कर्तव्य दिखाएं और जगह-जगह पर लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और जगह-जगह पर चाय कॉफी का वितरण भी हुआ इसके संयोजक प्रधान कुलदीप सिंह ओबेरॉय उप प्रधान मनजीत सिंह ओबेरॉय जनरल सेक्रेटरी सुरजीत जग्गी ,बलवंत छाबड़ा, हरपाल सिंह अजीत सिंह आदि लोग थे