न्यूज़ समय तक
मां पाटेश्वरी पार्किंग स्थल देवीपाटन मंदिर पर वहां वसूली के नाम पर श्रद्धालुओं से प्रतिदिन हो रही है नोकझोंक
तुलसीपुर ( बलरामपुर) प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर वहां वसूली के ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं से वसूली के नाम पर हो रही है नोंक-झोंक जिसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने भी कहा कि ठेके द्वारा द्वारा अभद्र बातें किए जाने पर और बदसलूकी किए जाने पर मामलाश्री पीठाधीश्वर तक पहुंचाने की बात कही गई। तमाम स्थानीय श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन करने के लिए अपने मोटरसाइकिल से जाते हैं लेकिन बिना शुल्क के मंदिर में पार्किंग वहां खड़ा करना वर्जित है न देने पर मोटरसाइकिल का पलक निकाल लिया जाता है मोटरसाइकिल का हवा खोल दिया जाता है बिना पैसे लिए जाने नहीं दिया जाता है और अशब्द शब्दों का प्रयोग करके मामला नोक झोक पर उतर आता है अभी विगत चार-पांच दिन पूर्व दूसरे जिले से आए श्रद्धालु जो मां का दर्शन करने के लिए पूरे परिवार से आए थे अपने फोर व्हीलर गाड़ी से वहां शुल्क लेने की वजह से काफी कहा सुनी हो गई और मामला नोंकझों पर उतर आया जिसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है ।