न्यूज समय तक
मां आर के देवी महाविद्यालय टीकमपुर फफूंद औरैया में मनाया गया स्थापना दिवस।
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता न्यूज समय तक
फफुंद,औरैया। फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित मां आर. के. देवी महाविद्यालय टीकमपुर में स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में हवन व पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक डॉ. जय गोपाल पांडेय सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षण एवं शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए हवन में पूर्ण आहुति दी। महाविद्यालय में वर्तमान में विश्वविद्यालयी वार्षिक परीक्षाएं संचालित हैं। वार्ता के दौरान डॉ. पाण्डेय जी ने हाल में ही घोषित इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए शैक्षिक सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक विद्यार्थी कानपुर विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर पंजीकरण करते हुए अपना प्रवेश उक्त महाविद्यालय में करा सकते हैं और बताया कि महाविद्यालय का मूल उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र के छात्र/छात्राओं के साथ साथ अन्य क्षेत्र से इच्छुक छात्र व छात्राओं को प्रवेश देते हुए उन्हें वर्तमान की नई शैक्षिक व्यवस्था के अनुरूप योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा मुहैया कराना है। महाविद्यालय के आसपास के छात्र एवं छात्राएं सुगमता से महाविद्यालय पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करें। नए विद्यार्थियों को अवगत कराने की दृष्टि से कहा कि सभी छात्र अंतिम तिथि के इंतजार में समय गवां देते हैं और अक्सर देखा जाता है कि बहुत सारे विद्यार्थी अंतिम तिथि गुजर जाने से प्रवेश से भी वंचित रह जाते हैं या फिर मनचाहे विद्यालय में प्रवेश लेने से भी वंचित रह जाते हैं। अतः सभी विद्यार्थी समय का ध्यान रखते हुए समय से पूर्व ही अपना प्रवेश सुरक्षित करने का प्रयास करें शेष समय अपने अध्ययन में लगाएं। साथ ही पूर्व से अध्ययनरत छात्रों एवं छात्राओं को सूचित करते हुए कहा कि सम सेमेस्टर (द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर) के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं समस्त छात्र व छात्राएं महाविद्यालय पहुंचकर अपना आवेदन पूर्ण कर लें ताकि आगामी जून में संपन्न होने वाली सम सेमेस्टर की परीक्षाओं में किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।