न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *महिला ने दबंगों पर मारपीट सहित गंभीर आरोप लगा दिया शिकायती पत्र, मुकदमा हुआ पंजीकृत*कानपुर देहात: अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुरवाहार की एक महिला ने गांव के ही दबंग पड़ोसियों पर गाली गलौज करने व मारपीट सहित गंभीर आरोप लगा थाने पहुंच शिकायती पत्र दिया है। आपको बता दें कि रुरवाहार निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के दबंग पड़ोसी पर मारपीट के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाएं है महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके जानवर गांव में पड़ी सरकारी जमीन पर बंधते है उसी जगह पर पर गांव के ही रामशरण सिंह, ओपी सिंह, व बलेहेक्टर सिंह के भी जानवर बंधते हैं। कल रात करीब 8 बजे महिला जब अपने जानवरों को पानी पिलाने को गई तो उक्त लोगों द्वारा महिला को गाली गलौज की गई जिसका विरोध महिला ने किया तो उसे अपने घर के अंदर घसीट कर उक्त दबंग लोगों ने मारपीट की और पुलिस को सूचना देने पर जान से मार देने की धमकी दी किसी तरह महिला अपनी जान बचाकर वहां से निकली और डायल 112 को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस को देख उक्त दबंग मौके से फरार हो गए महिला ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और पति दृष्टिहीन है। जिससे घर की सारी जिम्मेदारी महिला के ही ऊपर है। उक्त दबंग लोग आए दिन गाली गलौज करते रहते हैं। महिला ने पति और बच्चों के साथ आकर थाने में शिकायती पत्र दिया है। वहीं थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।