👉 जिला अस्पताल में भर्ती महिला की डिलीवरी होने के बाद महिला की हुई मौत,परिजनों ने गलत इलाज किए जाने का लगाया आरोप
👉 परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर छह हजार रुपए भी लिए हैं
📌 श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर)
✍️ फतेहपुर जनपद फतेहपुर में अस्पतालों में मरीजों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है फिर चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल वहीं आपको बताते चलें कि सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृता गौतम पत्नी रणवीर गौतम उम्र 29 वर्ष जिसकी शादी 2020 में कानपुर जनपद के नौबस्ता गल्ला मंडी के पास हुई थी।जिसका मायका पता फतेहपुर के वर्मा चौराहा मदर सुहाग के पास है।जहां मृतका के पिता त्रिलोकीनाथ ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती थी जहां वह अपनी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने कहा था नॉर्मल डिलीवरी होगी। वहीं परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टर पी के गुप्ता ने परिजनों से ऑपरेशन करने के लिए कहा और ऑपरेशन करने के लिए छह हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया। वहीं परिजनों ने बताया कि डिलीवरी होने के पश्चात महिला की आज सुबह और हालात बिगड़ गए तथा कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई जहां परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज किए जाने का आरोप लगाया तथा मृतका के परिजन सदर अस्पताल में हंगामा करने लगे। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए जुट गई है।।
