न्यूज़ समय तक कानपुर
महाराजपुर थाना क्षेत्र के ऐमा गांव में दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया
महाराजपुर थाना क्षेत्र के ऐमा गांव में सबल सिंह पुत्र स्वर्गीय जसवंत सिंह के घर में दबंग रामकुमार पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप, विष्णु पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप, नीरज पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप व बजरंगी पुत्र रामकुमार ने घर में घुसकर हमला किया जिसमें प्रार्थी का कान कट गया और एक पीड़ित का हाथ टूट गया दबंग के हमला करते समय पीड़ित के परिवार में उनकी पत्नी शोभा देवी और पुत्र व उनके साले को भी काफी चोटे आई मारपीट इतनी ज्यादा हुई की सबल सिंह बेहोश हो गए और उनके पारिवारिक जन उन्हें सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से पुलिस के साथ उन्हें काशीराम अस्पताल रिफर कर दिया गया दबंगों ने हमला करते-करते सबल सिंह के घर वालों के साथ तो मारपीट की ही उसके बाद जानवरों पर भी हमला किया और किसी धारदार हथियार से गाय पर हमला किया और उसका एक सींग काट डाला और वह लहू लुहान हो गई /महाराजपुर थाना अध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है/