गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमहापौर प्रत्याशी सपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन।

महापौर प्रत्याशी सपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन।

न्यूज समय तक

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर महापौर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी वंदना अमिताभ बाजपेई के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन।

मुख्य अतिथि मां.शिवपाल सिंह यादव जी द्वारा हुआ।

अपने भाषण में शिवपाल यादव जी ने कहा की 1- यहां की महापौर भ्रष्टाचार में लिप्त रही है और पूरा शहर उसे परेशान है।2-समाजवादियों का इतिहास रहा है जो कहते हैं वो करते हैं…3-इरफान की कमी खलेगी… लेकिन वह डरेगा नहीं, झुकेगा नहीं,, वह हाजी मुस्ताक सोलंकी का बेटा है…3-प्रदेश में जो सरकार हत्यारी और जुल्मी सरकार है उनको हटाने की जिम्मेदारी कानपुर के लोगों की है।4-अगर वंदना जी को आप लोग जीता देंगे तो 24 में लोकसभा एवं 27 में प्रदेश में अखिलेश यादव जी की सरकार लाएंगे।वंदना बाजपेई ने कहा-नगर निगम से भ्रष्टाचार दूर करेंगे।पेयजल समस्या दूर करेंगी..सभी अधूरी सीवर लाइन डलवायेंगें।अविकसित सोसाइटी में जहां सड़क पानी सीवर का अभाव है वो सही करवाएंगे।नगर निगम के बंद पड़े अस्पताल चालू कर आएंगे।जर्जर स्कूलों को सही करवाएंगे।गरीबों के लिए सस्ती बरातशाला उपलब्ध कराएंगे।। बंद बरातशालाए चालू करवाएंगे।विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा-समाजवादी किसी से डरते नहीं हैं और इन भ्रष्टाचारियों से बिल्कुल नहीं डरने वाले समाजवादियों का इतिहास रहा है जो कहते हैं वह करते हैं।यह भ्रष्टाचारी इतना डर गए हैं कि हमारे खिलाफ डमी कैंडिडेट लाये है यह डर उनका, हमें अच्छा लगा।कानपुर संघर्ष वालों का क्षेत्र रहा है कानपुर ने क्रांतिकारी वीर सपूतों को जन्म दिया है भ्रष्टाचारियों को इस बार खदेड़ के रहेंगे।बंटी टैक्स नहीं वसूलने देंगे।शिवपाल चाचा को देखकर अच्छे अच्छे भ्रष्टाचारियों की हवा टाइट हो जाती है। शिवपाल चाचा जी ने कार्यालय का उद्घाटन अपने शुभ हाथों से किया है जीत निश्चित है।साथ में विशिष्ट अतिथि -श्रीमती खुर्शीदा बानो जी पत्नी (हाजी मुश्ताक सोलंकी), एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली जी रही।साथ में नसीम सोलंकी, सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री, रामकुमार पूर्व सांसद, मोहम्मद हसन रूमी विधायक, मुनीन्द्र शुक्ला, जगराम यादव,सतीश निगम, सम्राट विकास यादव, फतेह बहादुर गिल, अभिमन्यु गुप्ता, फजल महमूद, चंद्रेश सिंह, नसीरूद्दीन,सचिन तांगड़ी, वरूण यादव, बंटी यादव, बंटी सेंगर, कमलेश ओमर, मोइन खान, वरूण मिश्रा,सर्वेश यादव,दीपा यादव, नीलम रोमिला सिंह, श्याम जी त्रिपाठी, शिवम् त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments