न्यूज समय तक
(जिलानी लियाकती)//विशेष संवाददाता// न्यूज़ समय तक
उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर महज 75 दिन के प्रयास में यूं बदली ट्रैफिक की चाल, गुरुवार को जब डीजीपीडॉ० आर.के. विश्वकर्मा शहर पहुंचे तो उन्हें पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने एक रिपोर्ट सौंपी, इसे पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक में एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक एवं एसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से दिखाया भी गया।
