न्यूज़ समय तक
महंत नरेंद्र गिरि मौत की सीबीआई जांच से जुड़ी बड़ी खबर प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों की सात दिन की रिमांड की मंजूर28 सितंबर सुबह 9 बजे से 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक की मिली कस्टडी रिमांडरिमांड मंजूर करने से पहले कोर्ट ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से आरोपियों का सुना पक्षसीबीआई अब गिरफ्तार तीनों आरोपियों से करेगी पूछताछसीबीआई मुख्य आरोपी स्वामी आनंद गिरि से करेगी पूछताछहनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी की भी होगी पूछताछसीबीआई महंत नरेंद्र गिरि को हनी ट्रैप में फंसाने वाली कथित सीडी को लेकर करेगी पूछताछसीडी की बरामदगी कर सकती है और मठ बाघम्बरी गद्दी भी ला सकती हैसीबीआई ने मजिस्ट्रेट के यहां अर्जी दाखिल कर 10 दिन की मांगी थी कस्टडी रिमांडमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद तीनों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेलतीनों फिलहाल 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैसीबीआई टीम के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी के एस नेगी की ओर से दाखिल की गई थी अर्जी