न्यूज़ समय तक Kanpur
मदरसे के मौलाना सहित दो हुए गिरफ्तार!!
गिरफ्तार हुए लोग डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को ठगने का करते थे कार्य!!
मदरसे की आड़ में डिजिटल अरेस्ट शाहिद साइबर ठगी का चला रहे थे धंधा!!
मौलाना चैरिटी की आड़ में ठगी की रकम सीधे अपने खाते में मांगा था!!
साइबर ठाकुर टेक्निकल सपोर्ट करने वाले इंजीनियर को भी किया था डिजिटल अरेस्ट!!
मौलाना के खाते में मिला करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन!!
पुलिस की पूछताछ में मौलाना ने साइबर ठाकुर के सिंडिकेट का किया खुलासा!!
मौलाना यतीमखाना क्षेत्र में कासिमुल उलूम फाउंडेशन के नाम का मदरसा चलता था!!
पूरा मामला थाना करनैलगंज क्षेत्र का है!!
