शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमतदान कार्मिक प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन...

मतदान कार्मिक प्रशिक्षण का मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन ।

न्यूज समय तक

मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को भली प्रकार से करें आत्मसात।

निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार नगर पालिका/नगर पंचायत निर्वाचन 2023 का मतदान सकुशल कराया जाये सम्पन्न।

प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देकर करें अध्ययन : मुख्य विकास अधिकारी।

कानपुर देहात नगर पालिका/नगर पंचायत 2023 प्रशिक्षण मतदान कार्मिक का विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा स्पष्ट रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण को सभी मास्टर ट्रेनरों भली प्रकार से ग्रहण करें, निर्वाचन में छोटी-छोटी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतदान सकुशल सम्पन्न कराया जाये। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी निर्देश पुस्तिका को गहनता से अध्ययन कर ले। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मत पत्रों द्वारा किया जायेगा, इसमें विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें कोई लापरवाही न करें। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण में सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देकर अध्ययन कर ले, कही किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, प्रशिक्षण में कोई भी मतदान कार्मिक अनुपस्थित न रहे, अनुपस्थित होने पर मतदान कार्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments