सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमखदूम आला हजरत का 764वा उर्स बहुत ही हर्ष और उल्लास के...

मखदूम आला हजरत का 764वा उर्स बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

न्यूज़ समय तक
(जिलानी लियाकती)

कानपुर जाजमऊ में मखदूम आला हजरत का 764वा उर्स बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

भारत देश के अंदर बीते कुछ वर्ष पहले भयंकर महामारी बीमारी जिसको कोरोना नाम दिया गया भयंकर तरह के देश एवं प्रदेश या यूं कहें कि विदेशों में भी फैली हुई थी जिसकी वजह से हर तरफ लोगों के अंदर कोरोना को लेकर बहुत डर का माहौल बना हुआ था कोरोना काल में इस भयंकर महामारी बीमारी से अनगिनत मौतें भी हुई कई घरों का इस कोरोना नामक बीमारी ने चिराग तक बुझा दिया लोग इस कोरोना महामारी के आगे बेबस और लाचार हो गए थे ना तो कोई त्यौहार ना उत्सव और ना ही कहीं खुशी का माहौल देखने को मिलता था पर हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अच्छी रणनीति के तहत देश और प्रदेश में इस कोरोना नामक महामारी बीमारी के ऊपर काफी हद तक के काबू पा लिया गया लगभग कोरोना काल के 2 से 3 साल के बाद आज कानपुर महानगर में मखदूम आला हजरत का 764वा उर्स ए मुबारक बहुत ही जोर एवं खरगोश के साथ हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मखदूम आला हजरत की दरगाह पर लोगों ने अपनी अपनी मन्नतें मांगी एवं चादर भी चढ़ाई उर्स के मौके पर हिंदुस्तान के अंदर अमन एवं शांति की दुआएं मांगी गई एवं हर प्रकार की बीमारी से महफूज रहने की दुआ भी मांगी गई मखदूम आला हजरत के उर्स में भीड़ को देखकर यह अंदाजा लगाया गया या सूत्रों की माने तो लगभग तीन से चार लाख आदमियों की भीड़ दिखाई दी गई

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments