मकान के सहन के सामने निजी भूमि पर विपक्षी गणों को कब्जा करने से रोके जाने के लिए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र
उपदेश टाइम्स ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लिलरा पोस्ट देवलान की मूल निवासी राधा देवी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित का बुजुर्गी मकान,बाग व काश्त स्तिथ है। जहां पीड़िता के रिहायशी पक्के मकान के सामने सहन की भूमि स्तिथ है।जो पीड़िता के पति रमेश कुमार के नाम गाटा संख्या 147/1 व 147/2 तथा राधा देवी पत्नी रमेश कुमार के नाम गाटा संख्या 148/2,148/5,148/6 राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जहां उक्त सहन वाली भूमि पर कच्ची कोठरी,हैंड पंप, चरही स्थित है इसी सहन वाली भूमि पर विपक्षी अभिमन्यु सिंह पुत्र राज बहादुर उर्फ टीर्रू,शैलेंद्र व राघवेंद्र पुत्रगण अभिमन्यु,भूरा सिंह पुत्र राजबहादुर उर्फ टीर्रू व अतर सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह उर्फ टीर्रू द्वारा एक राय होकर जबरियन कब्जा करना चाहते हैं। तथा ट्रैक्टर खड़ा करते हैं जहां पीड़िता ने बताया कि उस के मना करने पर उक्त लोग झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाते हैं जहां पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए उक्त लोगों पर कठोरतम कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।।