रोहित कुमार राणा जिला ब्यूरो चीफ लॉकडाउन में मकान किराए को लेकर दिए सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान दिल्ली सरकार के गले की फांस बन गया है*सोमवार हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाकर सिंगल बेंच के उस आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी जिसमें सरकार से पॉलिसी बनाने के लिए कहा था। कोर्ट का रवैया इतना ज्यादा तल्ख था कि उसने सरकार से उलटा सवाल किया कि क्या आपकी नीयत किराए के 5% भुगतान की भी है? अगर है तो पॉलिसी बनाए, हजारों लोग कतार में दिखेंगे