न्यूज़ समय तक
ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर नगर थाना पनकी**इस वक्त की बड़ी खबर पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी कानपुर का विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम प्रसिद्ध पनकी मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन दिन फिर मंदिर बना अखाड़ा महतो के शिष्यों के बीच हुई मारपीट आए दिन होने वाले पनकी मंदिर में बवाल से पनकी मंदिर की प्रतिष्ठा पर भी दाग लगा रहे हैं पनकी मंदिर के महंतऔर उनके शिष्य**वहीं दूसरी ओर वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से आपस में लड़ झगड़ कर गाली गलौज कर रहे हैं वहां पर पढ़ने वाले शिष्य**गर्भ ग्रह में स्कूल में पढ़ने वाले शिष्यों ने की मारपीट