भैंस के चारा खाने का विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दबंगों ने पिता-पुत्री व पुत्र को किया मरणासन्न
👉 पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
👉 पुलिस ने हमलावर दबंग पिता-पुत्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का पीड़ितों को दिलाया भरोसा
👉 चांदपुर थाना क्षेत्र के देवचली गांव का मामला
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के देवचली गांव में एक मामूली विवाद में दबंग पिता-पुत्रों ने एक गरीब परिवार पर लाठी-डंडो व धारदार हथियार से ऐसा कहर बरपाया कि जिसने भी इस घटना को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
दबंग पिता-पुत्रो की मार से घायल पीड़ित नत्थू पुत्र भगत ने बताया कि कि उन लोगों का गुनाह केवल इतना है कि उनकी चरही पर पड़ोस के किशोरी पुत्र घसीटे की भैंस छूटकर आ गई थी और चारा खाने लगी थी जिस पर उसकी पुत्री रेनू किशोरी की भैंस को हॉकने लगी तथा भैंस को बाँधने के लिए आवाज लगाने लगी। बस इसी बात पर पड़ोसी किशोरी आ गए और पुत्री को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। पीड़ित नत्थू ने बताया कि जब गाली- गलौज का विरोध किया गया तो किशोरी के पुत्र बउवन, छोटू व अजय भी बाहर निकल आए और उसकी पुत्री रेनू को बुरी तरह मारने-पीटने लगे। पुत्री की चीख पुकार सुनकर उसका पुत्र राशिद मौके पर पहुंच गया और बहन को बचाने का प्रयास करने लगा। उसने बताया कि जब इस मामले की जानकारी उसे हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गया जिस पर उक्त दबंग पिता-पुत्रों ने हम लोगों के ऊपर हमला कर दिया और लाठी-डंडो व धारदार हथियार से प्रहार कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए। इस हमले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हम लोगों की हालत चिंताजनक देखते हुए आनन-फानन में अमौली स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जिला अस्पताल में उन लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि उनके गांव के पड़ोसियों के द्वारा यह जानकारी अभी भी प्राप्त हो रही है कि हमलावर दबंग पिता-पुत्र अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जबकि पुलिस हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का घायल पीड़ित पक्ष को भरोसा दिला रही है।