न्यूज़ समय तक
भू-माफिया के चंगुल से प्लाट पर कब्जा छुड़ाने की गुहार रिटायर्ड सेना के प्लाट पर दबंगो का कब्जा**पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की गुहार*चकेरी थाना क्षेत्र मे कुछ दबंग व्यक्ति ने रिटायर्ड सेना के प्लाट पर कब्जा कर दिया,पीड़ित सेना परिवार ने आज एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को जानकारी दे कर अपनी समस्या से अवगत कराया। एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ,पीड़ित परिवार कुसुम शर्मा ने आज पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।पीड़ित कुसुम शर्मा ने बताया कि 150 वर्ग गज का प्लाट सन 2006 मे नेकराम व जगदीश से खरीदा था। उस प्लाट पर राज टेन्ट हाउस वाले राजेश कुमार ने कब्जा कर लिया है ,जिसकी सूचना चकेरी थानाध्यक्ष, तहसील दिवस पर दिया ,कोई सुनवाई नही हुई थी। आज एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सेना से रिटायर्ड महेश चन्द्र शर्मा व गणेश यादव के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है।कमिश्नर असीम अरूण ने मामले को गंभीरता से समझा व चकेरी थानाध्यक्ष व लेखपाल से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया।