न्यूज समय तक
भूमिगत पानी की पाइप लाइन लीकेज, पानी की टंकी से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है जल की आपूर्ति।
काफी लंबे अरसे से इस जटिल समस्या के निदान की आस लिए बैठे ग्राम फतेहपुर रोशनाई के ग्रामीणों को आज तक नहीं मिल पाया है उपरोक्त समस्या का समाधान।
कानपुर देहात…. विकासखंड क्षेत्र सरवन खेड़ा के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर रोशनाई मे विगत कई वर्षों पहले यहां के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी से संबद्ध भूमिगत पानी की पाइप लाइन पूरे ग्राम पंचायत में जगह-जगह लीकेज होने से टोटी नल के कनेक्शन धारकों को विगत काफी लंबे अरसे से नहीं मिल पा रहा है आवश्यकता के अनुरूप पानी वही उपरोक्त टंकी के संविदा ऑपरेटर की मनमानी के चलते शासन की मंशा के अनुरूप उपरोक्त टंकी का संचालन नहीं हो पा रहा है… इस समस्या के निदान के लिए उपरोक्त गांव के ग्रामीण काफी लंबे समय से प्रयासरत हैं लेकिन पेयजल संकट से जूझ रहे उपरोक्त गांव के ग्रामीणों की उपरोक्त समस्या का आज तक निस्तारण नहीं हो पा रहा है… ग्राम फतेहपुर रोशनाई के मूलनिवासी सुरेश शुक्ला, सौरभ त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, राजकुमार तिवारी, विजय अग्निहोत्री, श्री राम सैनी, नरेंद्र गुप्ता, राकेश कुमार शुक्ला, अवधेश कुमार पांडे आदि अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव तथा पानी की टंकी से संबद्ध होकर अहिरनपुरवा, महादेव कुटी, आर्य नगर नंबर दो, आर्य नगर नंबर 1, बंजारे ताला आदि गांव के लिए गई भूमिगत पानी की पाइप लाइन जगह जगह लीकेज है जिसके फलस्वरूप उपरोक्त पानी की टंकी से पानी की सप्लाई शुरू होते ही पानी कनेक्शन धारकों के नलो तक ना पहुंच कर पाइप लाइन के लीकेज से बहकर किसानों के खेतों तथा गांव के तालाबों तथा पोखरो में जाकर भरता है… उपरोक्त जटिल समस्या के निस्तारण के लिए उपरोक्त गांव की ग्रामीणों ने तमाम बार प्रयास भी किए लेकिन उनके हाथ सिर्फ अधिकारियों के आश्वासन ही लगे… उपरोक्त संबंध में इस पानी की टंकी के संविदा ऑपरेटर संजय कश्यप ने दूरभाष पर पूछने पर बताया कि पानी की टंकी के परिसर में भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है वही उपरोक्त पानी की टंकी से गई पानी की भूमिगत पाइप लाइन जगह-जगह लीकेज है इसलिए इस पानी की माध्यम से ग्राम सभा फतेहपुर रोशनाई के ग्रामीणों को शासन की मंशा के अनुरूप पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है… उपरोक्त पानी की टंकी के संविदा ऑपरेटर ने पूछने पर बताया कि उपरोक्त समस्या के निस्तारण के लिए उसने भी जल निगम के अधिकारियों से तमाम बार गुजारिश की है लेकिन उसके हाथ भी आज तक सिर्फ अधिकारियों के कोरे आश्वासन ही हाथ लगे हैं….