गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurभारी वाहनों का स्कूल समय में प्रतिबंध लगाने की मांग।

भारी वाहनों का स्कूल समय में प्रतिबंध लगाने की मांग।

न्यूज समय तक

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश

पनकी एम.आई.जी रोड पर भारी वाहनों का स्कूल समय में प्रतिबंध लगाने की मांग।

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने पनकी एम.आई.जी रोड पर निकलने वाले भारी वाहनों का स्कूल समय में स्थाई रूप से प्रवेश बंद करने की मांग की है। इस रोड पर आधा दर्जन स्कूल संचालित है। स्कूली बच्चों के जान का खतरा बना हुआ है।

कानपुर आपको बताते चलें कि थाना पनकी के एम.आई.जी रोड पर आधा दर्जन स्कूल संचालित है। सुबह के समय सभी स्कूलों के खुलने का 7:00 से 8:00 के बीच में समय निश्चित है । सभी स्कूल इसी मार्ग में होने से इस रोड पर सुबह के स्कूल समय बच्चों के अभिभावक पैदल चलकर एवं अपने छोटे वाहनों से स्कूल तक बच्चों को छोड़ने के लिए आते जाते कुछ बच्चे अपने साइकिलों से भी स्कूल तक आते जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की पनकी क्षेत्र में 660 मेगावाट विद्युत परियोजना निर्माणाधीन है जिसके चलते दो रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज पुल का निर्माण कार्य चल रहा है ।जिस कारण से नो एंट्री लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया है उन्हें निश्चित समय अवधि में ही निकलना होता है परंतु यह उचित समय नहीं है। सुबह के समय बच्चों के अभिभावकों में महिलाओं को तेज रफ्तार से चलते भारी वाहनों हॉर्न बजा देने के कारण से महिला अभिभावकों को अपनी गाड़ी को रोड से नीचे उतार के चलाना पड़ता है । जिससे अनियंत्रित होकर कभी हादसा हो सकता है। इस रोड पर वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण छोटे-छोटे छात्रों का जो साइकिल से आवागमन करते हैं । उनकी जान का खतरा बना रहता है । इस संबंध में कुछ अभिभावकों ने अपनी शिकायत मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाने के लिए बात रखी उनकी मांग है कि एम.आई.जी रोड पर प्रातः समय पर भारी वाहनों के निकालने का समय सुबह 8:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक का है । उसे समय परिवर्तन कर सुबह 6:00 से लेकर शाम 8:00 बजे तक किया जाना अत्यंत आवश्यक है । जिससे विद्यालय के बच्चों की जीवन सुरक्षा एवं अभिभावकों की चिंता की लकीर समाप्त की जा सकती है । इसी मांग को लेकर जनहित का कार्य करने वाले व मां दुर्गा पर्यावरण संरक्षण एवं विकास समिति पनकी के महामंत्री व भाजपा मंडल पनकी के पर्यावरण प्रमुख सेवानिवृत्त कर्मचारी वी.के. श्रीवास्तव एवं प्रदीप वर्मा द्वारा आवाज उठा कर शिकायत कर क्षेत्रीय सांसद सत्यदेव पचौरी विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं उच्च अधिकारियों मंडलायुक्त कानपुर नगर जिलाधिकारी कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक यातायात कानपुर विकास प्राधिकरण पुलिस कमिश्नर अन्य को आईजीआरएस संख्या 200 1642 20 18801 के माध्यम से अवगत कराया गया । परंतु अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया । इस समस्या के समाधान करने के लिए स्थाई रूप से नहर किनारे कंक्रीट मार्ग पर लगे बैरियर को हटाने की मांग की गई है । इसकी शिकायत इस रोड पर पड़ने वाले विद्यालयों तक की गई है। तो उन्होंने भी अपनी सहमति जाहिर कर साथ देने का वादा किया गया है शिकायतकर्ता में प्रमुख रूप से सुरेश शुक्ला,प्रदीप पचौरी, अभय यादव ,मनोज त्रिवेदी, संतोष मिश्रा ,प्रदीप वर्मा, महेश मिश्रा, ललित उपाध्याय अजय बहादुर माथुर अखिलेश श्रीवास्तव मौजूद थे

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments