गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurभारत सरकार ने इफको सदन से नैनो डीएपी की लांच।

भारत सरकार ने इफको सदन से नैनो डीएपी की लांच।

न्यूज समय तक

बुधवार को तरल नैनो डीएपी हुई लांच।

बुधवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार ने इफको सदन नई दिल्ली से नैनो डीएपी की लांच।

कानपुर देहात….नैनो यूरिया के बाद आज बुधवार को तरल नैनो डीएपी को अमित शाह जी, मंत्री केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता,भारत सरकार के द्वारा इफको सदन नई दिल्ली से लांच किया गया। जिसे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता एन0एफ0एस0एम0 सलाहकार डा0 आर0एल0 आर्या एवं समस्त कर्मचारियों के द्वारा देखा एवं सुना गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको श्री धमेन्द्र सिंह के द्वारा आई0एफ0एफ0डी0सी0 कृषक सेवा केन्द्र पातेपुर में नैनो डी0ए0पी0 का लांचिग प्रोग्राम देखने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री शशिकान्त जी ग्राम प्रधान कुचछी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 58 कृषकों के द्वारा नैनो डी0ए0पी0 लांचिग प्रोग्राम को देखा और सुना गया। नैनो डी0ए0पी0 का बाॅटल 500उस का है, जिसकी कीमत 600 रु0 प्रति बाॅटल है। इसे एक एकड़ क्षेत्रफल के लिए पर्याप्त होता है। यह डी0ए0पी0 की तरह ही इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस दो तत्व है। फसलों की फास्फोरस की खुराक पूरी करने के लिए नैनो डी0ए0पी0 तरल से बीज/जड़/कंद को शोधित किया जाता है तथा जमाव के 30 दिन बाद जब खेत में हरियाली दिखने लगे तो 2उस नैनो डी0ए0पी0 को 1 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करते समय निम्न सावधानियाॅ बरतनी चाहिए।1.नैनो डी0ए0पी0 बाॅटल का एक ढक्कन 25उस के बराबर होता है।2.प्रयोग से पूर्व, बाॅटल को अच्छी तरह हिला लें।3.खड़ी फसल पर, छिड़काव के 12 घण्टे में, बरसात होने पर दुबारा छिड़काव करें। नैनो डी0ए0पी0 प्रयोग से बुवई के समय डाले जाने वाली दानेदार डी0ए0पी0 की आधी मात्रा बचाई जा सकती है। जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप