श्रावण के पवित्र माह में भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रांत की बैठक आज दिनांक 17/08/2021 दिन मंगलवार को नौबस्ता स्थित निजी गेस्ट हाउस में आहूत की गई। बैठक में मुख्य के रूप में भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रान्त के प्रभारी के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक आदरणीय देव शुक्ला जी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री हरीओम सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष राम सागर चतुर्वेदी जी ने प्रांत से जुड़े समस्त पदाधिकारियों को अति शीघ्र प्रांत की जिला कार्यकारिणी गठित करने को लेकर चर्चा की साथ ही सभी को तिब्बत की आजादी के लिए संकल्प दिलाने का कार्य भी किया। मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र संयोजक देव शुक्ला जी ने भारत तिब्बत सहयोग मंच संगठन के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए आंदोलन, जन जागरण द्वारा चीन को आर्थिक रूप से अव्यवस्थित करने हेतु चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करना आदि विषयों को लेकर संगठन का निर्माण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार जी के संरक्षण में किया गया है, संगठन आराध्य देव भोलेनाथ की नगरी कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए निर्वासित चीन (तिब्बत) की आजादी हेतु राजनैतिक व गैर राजनीतिक रूप से जन भावनाओं से जुड़कर संगठन संघर्ष करेगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत अध्यक्ष राम सागर चतुर्वेदी जी उपाध्यक्ष राकेश पांडे जी प्रांत महामंत्री युवा प्रकोष्ठ अभिषेक जी प्रांत महामंत्री महिला प्रकोष्ठ मोनिका निगम जी अवध प्रांत के महामंत्री आरएन शुक्ला जी, दिलीप मिश्रा जी, दिलीप तिवारी जी, गौरव मिश्रा जी, रेनू गुप्ता जी, रेनू मिश्रा जी, श्याम शुक्ला जी आदि भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।