⏭️भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को पता चली सच्चाई अब धोखे का शिकार नहीं होगी जनता- सुधा द्विवेदी।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
रायबरेली। सरेनी विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं यात्रा आज सरेनी शहीद स्मारक से होते हुए लालगंज के लिए रवाना हुई जगह जगह पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया सरेनी विधानसभा के भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने किया उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ-साथ श्री फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता इस यात्रा में पैदल चलते हुए पंडित का पुरवा बेहटा मैं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया नुक्कड़ सभा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया है जो कि लगभग 4000 किलोमीटर तक पैदल चलकर लोगों को इस सरकार की सच्चाई बताएंगे और लोगों को जो भ्रम पैदा किया है इस सरकार ने उसकी भी सच्चाई बताएंगे उन्होंने कहा कि इस समय हमारे रुपए की बहुत ही दयनीय स्थिति है डॉलर ₹82 के पार पहुंच गया है फिर भी सरकार को कोई चिंता नहीं है अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है युवा बेरोजगार है उत्तर प्रदेश में कोई भी भर्ती का आयोजन होता है तो उसका पेपर पहले ही लिख हो जाता है जब इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है तो विकास की बात कैसे की जा सकती है जबकि वर्तमान सरकार कहती है कि हमने भ्रष्टाचार कम किया है उनके झूठ के वादे अब जनता जान चुकी है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है
कांग्रेस नेत्री व सरेनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने कहा की वर्तमान सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ा कर सब को भ्रमित कर रही है और अंग्रेजों की तर्ज पर फूट डालो और राज करो के तर्ज पर चलते हुए समाज को कई हिस्सों में बांट दिया है यह देश और समाज के लिए ठीक नहीं है वर्तमान सरकार ना तो विकास की बात करती है ना रोजगार की बात करती है स्वास्थ्य सुविधाएं जनता को मिल नहीं पा रही हैं सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है और जनता के बीच में झूठे वादे और झूठी बात कर कर अपने को सच साबित करने पर तुली रहती है लेकिन जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी और समय आने पर इसका उचित जवाब अपने वोट के द्वारा देगी भारत जोड़ो यात्रा हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली गई है जिससे जनता को यह पता चले कि सच्चाई क्या है क्योंकि युवा रोजगार चाहता है देश वृद्धि चाहता है और समाज आपसी भाईचारा यात्रा में श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी निर्मल शुक्ला महेश शर्मा रविंद्र सिंह अजीत प्रताप सिंह नीरज मिश्रा सहित सैकड़ो कांग्रेसियों ने भाग लिया।