न्यूज़ समय तक
भारत गैस एजेंसी पर उज्ज्वला योजना गैस की महिला लाभार्थियों ने डांट डपट के भागने का एजेंसी पर लगाया है आरोप
प्रयागराज शंकरगढ़ के राज भवन चौराहे से आगे नारी नारी रोड पर स्थित गैस एजेंसी में लगी भारी भीड़,
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नहीं मिल रही है सही से सुविधा
ग्रामीण महिलाएं ने तीन दिन से सुबह से शाम आकर खड़ी होती है कतारो में फिर एजेंसी कर्मचारियों द्वारा डांट डपट करके भगा दिया जा रहा है।
सुबह से लाइन में लगी महिलाओं को आने लगा चक्कर कई महिलाएं गस्त खाकर गिरी
क्षेत्र के गैस एजेंसी में ठीक-ठाक ढंग से सुविधा न होने के कारण ग्राहकों को उठानी पड़ रही है परेशानियां,
सूत्रों की माने तो शंकरगढ़ में स्थित भारत गैस एजेंसी में ग्राहकों से आधार सत्यापन के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली.
ऐसी लाचार गैस एजेंसी के व्यवस्था के कारण कई उज्जवला लाभार्थियों को नहीं मिल पाएगा लाभ,
इस संबंध में जब गैस एजेंसी के कर्मचारियों से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकार की कमिया की वजह से ऐसी समस्याएं उत्पन्न हुई है।
पत्रकार शिवम शुक्ला
शंकरगढ़ प्रयागराज