*भारत कृषि प्रधान देश नहीं अपितु कृषि उद्योग देश है – अंशुल विद्यार्थी*
*स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कौशल विकास, वन्दे मातरम अगरबत्ती और मिट्टी के बर्तन बनाने के स्टॉल लगाए गए*अंकित शुक्ल भोगनीपुर, कानपुर देहात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर देहात के कार्यकर्ताओं द्वारा पुखरायां नगर में स्थित राम स्वरूप ग्राम उद्योग पी.जी कॉलेज में “भारत को स्वाबलंबी बनाने में युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कौशल विकास, वन्दे मातरम अगरबत्ती और मिट्टी के बर्तन बनाने के स्टॉल लगाए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अ.भा.वि.प के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि आज का युवा रोजगार लेने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बन रहा है, अतः हम सभी को बेरोजगारी को लेकर नकरात्मकता फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है तभी भारत की सर्वांगीण उन्नति संभव है। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने अपने अपने रोजगार के अनुभव सबके साथ साझा किया। और छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन किया कि आप कैसे कामयाब हो सकते हैं। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक शैलजा दीक्षित, प्रकाश लालवानी, कौशल विकास मिशन के ट्रेनर रवि शुक्ला, वन्दे भारत अगरबत्ती के निर्माता पवन प्रताप सिंह, मिट्टी के बर्तन निर्माता राम चन्द्र प्रजापति, उद्योग विभाग के सह प्रबंधक घनश्याम राठौर जी को विद्यार्थी परिषद ने सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ हरीश सिंह, राम मनहोर मिश्र जी से विभाग संगठन मंत्री विद्यागासर , विभाग संयोजक दिव्यांशु सिसोदिया , अंजू यादव , शिवम पाल , आकाश तिवारी , अमन मिश्र ,सूरज मिश्र , काजल यादव योगेंद्र शर्मा अर्पित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।