श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एन0एच0आई0 से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि एन0एच0आई0 के चौड़ीकरण का कार्य जो शेष है संबधित उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाते जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश परियोजना निदेशक एन0एच0आई0 को दिए। संबंधित तहसील क्षेत्र के जो प्रकरण विवादित है, एन0एच0आई0 के अधिकारियो के साथ शेड्यूल बनाकर प्रकरणों को निस्तारित कराए। जिन प्रकरणों में मुआवजे का भुगतान हो गया है, को नोटिस देते हुए नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए भवन ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में पैमाईस नही हुई है हेतु टीम बनाकर पैमाइस करा ली जाय और जहा पर डीमार्क सेशन का कार्य शेष रह गया है को जल्द से जल्द पूरा करा ले, जिससे कि चौड़ीकरण के कार्य में को बाधा न हो और कार्य सुगमता से हो जाय। संबंधित उप जिलाधिकारी जिन लोगो के प्रकरण लंबित है से बात कर प्रकरण का निस्तारण कराए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल कुमार यादव, परियोजना निदेशक एन0एच0आई0 अमन रोहिल्ला, एन0एच0आई0 कानपुर मैनेजर पी0एस0 पाण्डेय, लाईजिंग मैनेजर पीएनसी पवन सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर पीएनसी आशुतोष सिन्हा, मैनेजर एनएचआई डी0के0 शर्मा, प्रशासनिक मैनेजर पीएनसी श्री अनुज तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।