बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरभारतीय दोसर वैश्य महासमिति रजि ने पार्षद चौक पर झंडा गीत रचयिता...

भारतीय दोसर वैश्य महासमिति रजि ने पार्षद चौक पर झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्यामलाल गुप्ता का 128 वां जन्मदिन मनाया गया

भारतीय दोसर वैश्य महासमिति रजि ने पार्षद चौक पर झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्यामलाल गुप्ता का 128 वां जन्मदिन मनाया गया

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो इ

फतेहपुर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति रजि ने पार्षद चौक पर झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्यामलाल गुप्ता का 128 वां जन्मदिन पार्षद मूर्ति स्थल पार्षद चौक में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पार्षद मूर्ति पर माल्यार्पण कर झंडा गीत को पुणे पाठ पुस्तक में सम्मिलित करने की मांग की और जिला कारागार में महासमिति द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला कारागार अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने पार्षद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा बंदी महिलाओं व बच्चों को मिठाई फल वितरित किए गए भारतीय दोसर वैश्य महा समिति द्वारा पार्षद चौक सिविल लाइन में झंडा गीत रचयिता पार्षद का गीत गया गया जिला अध्यक्ष नारायण बाबू ने बताया कि इनका जन्म जनपद कानपुर स्थित नरवल ग्राम में 9 सितंबर 18 96 को एक सामान्य परिवार में हुआ था मिडिल शिक्षा प्रथम श्रेणी एवं विषरत की डिग्री हासिल करने के उपरांत आपने अपना संपूर्ण जीवन देश की आजादी में समर्पित कर दिया तथा फतेहपुर जनपद को अपनी कर्म भूमि बनाकर यही से स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद कुमार गुप्ता साजन गुप्ता सुनीता गुप्ता जय गोपाल गुप्ता संजय गुप्ता सुनील गुप्ता नरेंद्र गुप्ता आनंद गुप्ता अजय गुप्ता अशोक गुप्ता रंजन गुप्ता मुकेश गुप्ता अरुण जायसवाल एडवोकेट शैलेंद्र शरण सिंपल नारायण वरदानी का कविता रस्तोगी संजय गुप्ता पवन गुप्ता रामस्वरूप गुप्ता दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य लोक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments