न्यूज समय तक
गंगोह में भाजपा जनता पार्टी प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ जिले के दिग्गज भाजपाई रहे मौजूद
औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी के द्वारा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का दिया संदेश।
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील।
गगोंह विधानसभा से विधायक चौधरी कीरत सिंह के द्वारा गगोंह से आतंकवाद खत्म करने की कहीं बात।
गगोंह सहारनपुर गंगोह नगरपालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कविता सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिले के दिग्गज नेताओं एवम मंत्री जसवंत सैनी की उपस्थिति में जोर शोर के साथ किया गया औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी के द्वारा कार्यकर्ताओं की एकजुट होकर कार्य करने की बात कही गुनगुन नगरपालिका पर 70 साल से एक ही परिवार का राज उसको अगर खत्म करना है तो सभी कार्यकर्ताओं को तन और मन से कार्य करने की जरूरत है सभी अपने आप में प्रत्याशी हैं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपने अपने भाषण को किया समाप्तजिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी के द्वारा शेरो शायरी से अपने उद्घोष की शुरुआत की उनके द्वारा राकेश आर्य को आशीर्वाद देकर देकर एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही और कैंडिडेट कोई भी हो हमारा चुनाव निशान कमल का फूल है और इसी के साथ हमें चुनाव लड़ना है कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के द्वारा कार्यकर्ताओं में भरा जोश कहा कि हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है और हमारा कैंडिडेट कमल का फूल कमल के फूल को बटन दबाकर कविता सैनी को कामयाब करना है इस परिवार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी कि तन मन से सेवा की है 2014 से पहले सरकारों के हाल को गिनाते हुए और 2014 के बाद केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में 2017 के बाद योगी सरकार के कार्यों को विस्तार से निवाया गंगोह विधानसभा से विधायक चौधरी कीरत सिंह के द्वारा विस्तार से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जैसे प्रदेश से आतंकवाद को खत्म किया जा रहा है वैसे ही गगोंह नगरपालिका से आतंकवाद हम सबको मिलकर खत्म करना है एक बात तो साफ है कि भाजपा इस बार गंगोह का खाता खोलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी और नोमान मसूद को घेरने में कोई कसर बाकी नही छोड़ेगी भाजपा के तेवर देख एक बात तो साफ है वह हालत में काजी परिवार से यह कुर्सी इस बार छीनने के मूड में हैवक्ताओं में पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी ओमपाल पांचाल नूतन शर्मा ब्लॉक प्रमुख दिनेश चौधरी चौधरी आत्मा सिंह सभासद नीरज अग्रवाल मुकेश राणा अरविंद बालियान कश्यप कुमार फौजी उमा शर्मा मनीषी तायल शालू चौधरी मनोज गोयल रामदास सैनी और बड़ी संख्या में वक्ताओं के द्वारा चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर अपने विचार रखें*कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित गर्ग के द्वारा किया गया और कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगोह मंडल अध्यक्ष दीपक गर्ग ने की।
चौधरी सुरेश पाल राणा, नरेंद्र तायल, डॉ मनोज जैन, डॉ एस आर सैनी, अंकुर भारती, जिला पंचायत सदस्य सुशील कम्हेड़ा, विकास चौधरी, संजय कम्हेड़ा, कश्यप कुमार फौजी, व्यापारी नेता नीरज अग्रवाल, जितेंद्र जागलान, राजेश सहगल उर्फ काका, मनोज गोयल, गगन गर्ग संजय सैनी, मदन चौधरी, शशांक गोयल, मनीष गर्ग, धर्मेंद्र सैनी, जितेंद्र सैनी, कंवरपाल सैनी, जेल सिंह भारती, विजयलक्ष्मी सैनी, संदीप तायल और बड़ी संख्या में भावि नगर पालिका सभासद और गणमान्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे।