न्यूज समय तक
शंकरगढ़ चुनाव अपडेट
प्रयागराज शंकरगढ़ नगर पंचायत के चुनाव की सरगर्मी हुई तेज।
भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी के पक्ष में वोट करने के लिए छाया मेडिकल स्टोर के डायरेक्टर रोहित केसरवानी कर रहे हैं घर – घर, दुकान – दुकान जनसंपर्कनगर के सदर बाजार, पुरानी बाजार, राज भवन चौराहे के तमाम व्यापारियों से मिलकर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है_*रोहित केसरवानी*शंकरगढ़ भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी अंजू देवी को नगर के व्यापारियों का मिल रहा है भरपूर समर्थन अंजू देवी की जीत सुनिश्चित होगी:रतन केसरवानी