भाजपा नेत्री मोबीना वारसी ने दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल सिंह को बांधा रक्षा सूत्र
👉 हिंदू मुस्लिम एकता का दिया बेहतरीन संदेश
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री मोबीना वारसी ने दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के आवास प्रभात नगर पहुंचकर रक्षाबंधन पर्व पर उनकी कलाई में रक्षा सूत्र बाँधते हुए भाई बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व समाज के लोगो को देने का बेहतरीन कार्य किया। भाजपा नेत्री मोबीना वारसी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का साक्षी है और यह पर्व हमें जाति एवं धर्म के भेदभाव भुलाकर आपसी प्रेम सौहार्द स्थापित करने की प्रेरणा देता है। दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि बहन मोबीना वारसी प्रत्येक वर्ष उन्हें राखी बांधती चली आ रही है और वह भी एक भाई होने का संकल्प लेते हुए उनकी मान मर्यादा एवं सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े हैं।