न्यूज़ समय तक
भाजपा नेता डॉ.रोहित सक्सेना जी फिर व्यापारियो के बीच पहुचे हुआ भव्य स्वागत वही उनकी समस्या सुनी
वरिष्ठ मीडिया पर्सन रहे भाजपा नेता डॉ.रोहित सक्सेना जी ने आज कानपुर आर्य नगर मे वहां के व्यापारियो एवं बिल्ड़रस् से मिल उनकी संस्यायें सुनी,और यह भरोस दिलाया की अन्य व्यापारी भाइयो की तरह इनकी समस्यो का भी निस्तारण जल्द करवायेगे। डॉ.सक्सेना ने इसके लिए जाने जाते हैं समय-समय पर क्षेत्र के लोगो से मिल उनकी समस्याएं सुन,उनका समाधान करवाते रहते हैं,उनकी इसी कार्य शैली से प्रभावित हो मुस्लिम मतदाताओ का भरोसा भाजपा पर बढ़ा हैं,ज़िसका परिणाम ये रहा कि निकाय चुनावो मे भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई।