मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरभाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान ने किया शुभारंभ,महिला पहलवानों ने दिखाया...

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान ने किया शुभारंभ,महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

श्रीराम से नहीं जीत पाए शैतान,मिले 51 हजार

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान ने किया शुभारंभ,महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर …जिले के हसवा विकास खंड के एकारी गांव में विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें विजेता पहलवान को चांदी का गदा और 51 हजार की नकद धनराशि दी गयी।
मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान तथा पूर्व सदर विधायक रहे विक्रम सिंह थे।दंगल के साथ गांव में पहली बार मेले का भी आयोजक किया गया।आयोजक प्रधान पति एकारी कमल साहू ने मुख्य अतिथि को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।श्री चौहान ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया।कुश्ती की शुरुआत अजय टेसाही तथा संतोष महोबा के मध्य हुई।इसमें अजय कुमार विजयी रहे।इसके बाद आशीष भिंड व राजेश दिल्ली के मध्य कुश्ती बहुत ही रोमांचक रही।इस कुश्ती में दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।इसमें आशीष जीते।इसके बाद सोनू दिल्ली और भोला मेरठ के साथ कुश्ती हुई जोकि बराबर पर छूटी।जयसिंह डरीले की सरांय तथा हंसराज नरैनापुर के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी।केशन गोपाल एकारी व संतोष महोबा के बीच हुई कुश्ती में किशन गोपाल विजेता रहे।
महिला पहलवान की कुश्ती में दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं इस कुश्ती में खुशी पाल बनारस एवं आकांक्षा पाल बनारस के बीच हुई जिसमें खुशी पाल विजेता रहीं। 51 हजार की इनामी कुश्ती श्रीराम लमेहटा और शैतान सिंह राजस्थान की कुश्ती में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।इसके बाद बाबा लाडी जालिम राजस्थान से भिड़े जिसमें बाबा लाडी विजेता बने।विजेता बने पहलवानों को
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने सम्मानित किया‌। पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।ब्लाक प्रमुख विकास पासवान और प्रधान पति कमल साहू ने चांदी का गदा तथा 51 हजार की धनराशि श्रीराम को दिया‌। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, उमेश परमार, ज्ञानेंद्र सिंह,अनुराग त्रिपाठी,सरवर आलम,मोहर्रम अली,राकेश श्रीवास्तव, संजय साहू,बुलाकी,रामभवन,बिहारी साहू,छेदीलाल,ईंदल प्रसाद रहे। थरियांव पुलिस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।
मेधावियों का हुआ सम्मान
गांव के लाल जो विभिन्न पदों में हैं सभी को पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह व प्रधान पति कमल साहू ने सम्मानित किया।इनमें सूरजभान पाल, सुधीर पाल,सरताज,वैभव गौड़, श्रीकांत,प्रदीप सैनी,दिलीप सैनी, अशरफ अली,मो.तौसीफ,शुभम साहू, राहुल साहू,मान सिंह यादव,सुरेश यादव,अंकुश वर्मा,इसराफील,राकेश साहू,फरीद अहमद,राजेश,ऋषि बाबू शामिल हैं।जो युवक बाहर हैं उनके अभिभावकों को सम्मान स्वरूप माल्यार्पण के साथ शाल प्रदान किया गया दिया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments