भजनो पर झूम उठे गणेश महोत्सव
न्यूज़ समय तक कानपुर प्रभु महिला सेवा समिति के तत्वावधान मे 14 वा गणेश महोत्सव समारोह शिव कटरा ,लाल बंगला मे बहुत घूमघाम से मनाया जा रहा है । आज भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस बाबत पियूष सिह ने बताया कि 12 फीट की मूर्ति की स्थापित की गई है। पंडाल को हरी परिघान से सजाया गया। आज 21,000 पार्थिव शिवलिंग स्थापित करके पूजा अर्चना की जायेगा। 10 सितंबर को सुन्दर कांड व 13 सितंबर को देशभक्त का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हजारो भक्त शिरकत कर रहे है। 15 सितंबर को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।