न्यूज़ समय तक
भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला मे भक्त खुशी से झूम उठे।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। आर के एजुकेशन सेंटर, जी टी रोड महराजपुर मे आज आये हजारो भक्तो ने भगवान कृष्ण के सुंदर भजनो पर झूमते नाचते नजर आये ,वृन्दावन से आई टीम ने आर के यादव व रेशमा यादव के सात दिवसीय कृष्ण रासलीला का बहुत सुन्दर मंचन किया गया। भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहे, समाज सेवी ओम द्विवेदी,दिलीप कुमार मिश्रा,मनोज गुप्ता आदि को रूपटटा व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। श्री कृष्ण के सुंदर सुंदर भजन-कीर्तन पर लोगो ने झूमते नाचते नजर आये । विशाल भंडारे का भी विधिवत आयोजन किया गया।