[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर में रिच समूह का कनेक्शन बालीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद से सामने आया है।
सोनू सूद पर फर्जी लोन लेकर निवेश करने का मामला सामने आया है।
रिच समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा अभी रुका नहीं है और सोनू सूद की आर्थिक जांच भी जारी है।
छापे में विभाग को बोगस इनवाइस जारी करने और उन्हें बेचने के सुराग मिले हैं और कंपनी द्वारा अपने ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी को निदेशक बनाए जाने का भी राजफाश हुआ है।
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
बृजेश कुमार कानपुर के नये ड्रग ठलाईसेंस अथोरिटी नियुक्त
आगरा,लखनऊ सहित कयी जनपदों मे ड्रग इंस्पेक्टर के रुप मे तैनात रहे श्री बृजेश कुमाार
पदोन्नति पाकर कानपुर मंडल के औषिधि अनुज्ञापन प्राधिकारी का पद पर नियुक्त हुए हैं।
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी बड़ी खबर
कानपुर से ATS ने 3 संदिग्ध उठाएं – सूत्र
CCTV फुटेज के आधार पर UPATS ने की कार्रवाई
रेल बाजार से संदिग्धों के पकड़े जाने की खबर
बचने के लिए संदिग्ध ढूंढ रहे थे नया ठिकाना
कानपुर के चमनगंज और बेगमगंज इलाकों में ATS कर रही है पड़ताल
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
उत्तर प्रदेश के नेताओं से पूछताछ करेगी ED
आजम खान,अतीक और मुख्तार से पूछताछ होगी
*ED को कोर्ट ने आजम से पूछताछ की इजाजत दी,मनी लॉन्ड्रिंग, उगाही,संपत्ति पर कब्जा मामले में पूछताछ,आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से पूछताछ करेगी
ईडी।मुख्तार पर दर्ज 49 एफआईआर को भी ED देख रही ,अतीक अहमद से अहमदाबाद में पूछताछ की तैयारी ,मुख्तार,अतीक,आजम खान पर कई दर्जन केस दर्ज हैं
ED को तीनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की इजाजत।
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर…
सिपाही का शर्मनाक कारनामा.
ठेके से शराब की बोतलें चुराता सिपाही कैमरे में कैद.
सीसीटीवी में चोरी करते कैद हुआ पुलिस कर्मी.
काकादेव थाने की 112 PRV में तैनात है सिपाही…
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
गोविंदनगर डकैती मामले में लापरवाही बरतने पर गोविंदनगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया ।
रोहित बने गोविंद नगर थाना प्रभारी
थाना काकादेव के अतिरिक्त थाना प्रभारी रोहित कुमार तिवारी को गोविंद नगर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी के सिपाही ने खुद को मारी गोली
सिपाही चिंतामणि यादव 2005 से तैनात थे कानपुर सेंट्रल पर
मौत के कारण कि नहीं हो सकी पुष्टि
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
महाराजपुर थाना क्षेत्र में मारुति वैन में डंपर ने मारी टक्कर
वैन में बैठी हुई 8 महिला टीचर जा रही थी सरसौल ब्लॉक स्थित स्कूल में पढ़ाने, गंभीर रूप से हुई घायल
घायल महिलाओं को तत्काल रामादेवी स्थित काशीराम हॉस्पिटल भर्ती कराया
कुछ महिलाओं की हालत गंभीर है उनको हैलट अस्पताल उपचार के लिए भेजा
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर ब्रेकिंग
फिर से कल्याणपुर थाना क्षेत्र में प्यार चढ़ा परवान
थाना कल्याणपुर के अंतर्गत आवास विकास केशवपुरम के ब्लॉक में रहने वाले हिन्दू लड़के दीपांशु को यासमीन नामक मुस्लिम लड़की से हुआ प्यार
प्यार इतना परवान चढ़ा ही पहुंचा कल्याणपुर थाने थाने के बाहर दोनों प्रेमी युगल ने काटा जमके हंगामा
परिवार के लोगों ने जाति बंधन के चलते घर में रखने से इंकार किया
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️
[20/9, 7:25 pm] मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर✍️: कानपुर बिग ब्रेकिंग
कल्याणपुर में डेंगू के नाम पर ड्रामा 12 बच्चों की मौत
कल्याणपुर के कुरसोली गांव में हुई अब तक 12 बच्चों की मौत
सीएमओ के मुताबिक डेंगू से एक भी बच्चों की नहीं हुई मौत
गांव का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर डॉ राजशेखर ने जारी किया जांच के सख्त आदेश
3 दिन में हर एक बच्चे की मौत का स्पष्ट कारण बताना होगा स्वास्थ्य विभाग को
स्वास्थ्य विभाग महकमे में मचा हड़कंप
जांच के आधार पर पाए गए दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मिडिया प्रभारी विवेक पंडित कानपुर नगर ✍️