मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरबेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु करें आवेदन

बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु करें आवेदन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु करें आवेदन।*कानपुर देहात 16 जून 2025जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उपायुक्त उद्योग मो0 सउद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2025-26 हेतु जनपद के इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। योजनान्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। उक्त योजनान्तर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत रु० 25.00 लाख एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत रु० 10.00 लाख है एवं परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान/सब्सिडी अनुमन्य है। जिसमें आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक जनपद का स्थायी निवासी हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा रागकक्ष उत्तीर्ण हो। उपरोक्त योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से ऋण आवेदन केवल आंनलाइन स्वीकार किये जायेगे। आंनलाइन आवेदन एचटीटीपी/डॉयूपीएमएसएमई.यूपीएसडीसी.गोव.इन (डीआईयूपीएमएसएमई, यूपीएसडीसी. जीओवी, इन) की वेबसाइट पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास वोन्द्र रनियां, कानपुर देहात में सम्पर्क किया जा सकता है।1 आधार कार्ड।2 फोटो।3 शिक्षा प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र।4 प्रोजेक्ट रिपोर्ट।5 10 रू0 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्था के डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र।6 कार्यस्थल निजी होने का प्रमाण पत्र अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र।7 बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमे एकाउण्ट नं० और आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो।8 अनुभव प्रगाण पत्र।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments