शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमबिहारबिहारबेतिया में सीटू द्वारा झंडोत्तोलन एवं सभा।

बेतिया में सीटू द्वारा झंडोत्तोलन एवं सभा।

न्यूज समय तक

मई दिवस के अवसर बेतिया में सीटू द्वारा झंडोत्तोलन एवं सभा।

बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा कार्यालय बेतिया में मई दिवस के अवसर पर सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने मई दिवस के संक्षिप्त इतिहास को सामने रखते हुए बताया कि 8 घंटे काम के लिए अमेरिका के शिकागो शहर में जब मजदूरों ने आवाज बुलंद की और सड़कों पर प्रदर्शन किया । तो उन पर गोलियां चलाई गई और पांच मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया गया । तब से उस दिन को पूरी दुनिया में मई दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन रिक्शा मजदूर सभा , तांगा मजदूर संघ , ठेला मजदूर , ई-रिक्शा मजदूर सहित असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ संगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी लाल सलाम करते हुए कहा कि मजदूरों पर मोदी सरकार द्वारा हमले किए जा रहे हैं । उनको संविधान से हासिल 44 श्रम कानूनों के अधिकारों को समाप्त कर चार श्रम संहिता बना दिया गया है । जो मजदूरों को गुलाम बनाने की एक बार फिर योजना बनाई जा रही है । उन्होंने कहा कि आज हमें संविधान प्रदत्त अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष खड़ा करने का शपथ लेना होगा । मजदूर वर्ग को मान सम्मान देने की जगह इनको अधिकार विहीन बनाने की मोदी सरकार की योजनाओं के खिलाफ एकजूट संघर्ष खड़ा करने की जरूरत है। इस अवसर पर रिक्शा मजदूर सभा भवन से मई दिवस पर मार्च निकाला गया । जो सोवा बाबू चौक , लाल बाजार चौक , जोड़ा शि वालय होते हुए । राज देवड़ी स्थित तांगा चालक कल्याण संघ के कार्यालय में आकर संघ के महासचिव नीरज बरनवाल द्वारा झंडोत्तोलन के बाद सभा में तब्दील हो गया । सभा की अध्यक्षता पश्चिम चम्पारण किसान सभा के उपाध्यक्ष चांदसी प्रसाद यादव ने की , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव नीरज बरनवाल , तांगा चालक संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा , म. हनीफ ,तांगा यूनियन के संयुक्त सचिव सुशील श्रीवास्तव, किसान सभा के अध्यक्ष रामा यादव , उमेश यादव , म. वहीद , सहीम , मनौवर अंसारी , दोवा हकीम , संत राम आदि शामिल थे । इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की पश्चिम चम्पारण इकाई द्वारा मजदूरों को अंग वस्त्र दिया गया । जिसमें महिला समिति के बिहार के उपाध्यक्ष रानी झुनझुनवाला , इंदिरा पोद्दार , कंचन काजोरिया , रूपा सिंघानिया , ममता उदयपुरिया , प्रिया तोला ने बड़े हीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी बातों को रखा ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप