न्यूज समय तक
आम जनता के लिए शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ लगवाकर बेटों ने स्वर्गीय समाजसेवी पिता को दी अनूठी श्रद्धांजलि।
जनपद फिरोजाबाद के शहर सिरसागंज में दो भाइयों ने अपने स्वर्गीय एवम यशस्वी पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आम जनता के लिए शुद्ध शीतल पेयजल के लिए आर ओ स्थापित कराकर एक अनूठे ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी गयी । गौरतलब है कि तपती व झुलसाती गर्मियों से बचने दोपहर के वक्त लोगों को जब
सूखते गले को तर करने के लिए कोई माध्यम नजर नहीं आता तो पानी खरीदकर पीने के अलावा और कोई चारा नजर नहीं आता । वहीं बाजार में आये ग्रामीण लोगों को इस दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसी को ध्यान में रखते हुए वंदना गार्डन मैरिज होम के मालिक ठाकुर सचिन सिंह व ठाकुर मनीष सिंह ने कुछ ही माह पूर्व दिवंगत हुए उनके यशस्वी पिता स्वर्गीय ठाकुर ओमकार सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह जनहित का कदम उठाया है । विदित हो कि स्वर्गीय ठाकुर ओमकार सर्राफ भी अपने जीवनकाल में बेहद धार्मिक व समाजसेवी स्वभाव के थे इनका कि कुछ माह पूर्व बीमारी के चलते दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया था । सिरसागंज थाना के पीछे मुहल्ला खेमगंज रोड पर आम लोगों के लिए शीतल पेयजल की सुविधा के आर ओ स्थापित कराया है ।