शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अकबरपुर ब्लॉक सभागार में जागरूकता कार्यक्रम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अकबरपुर ब्लॉक सभागार में जागरूकता कार्यक्रम

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अकबरपुर ब्लॉक सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।*भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक-04.02.2025 कांे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत ब्लॉक सभागार अकबरपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रो से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किशोरियों की शिक्षा व स्वाबलंबन की चुनौतियों पर चर्चा की गई। ब्लॉक मे उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रभारी चिकित्सा द्वारा गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, पर चर्चा करते हुये कहा गया कि एक ऐसा अधिनियम है जो भारत में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और गिरते लिंग अनुपात को रोकने के लिए अधिनियमित किया गया है साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिलाओ/बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना, सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना, शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं भागीदारी को सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी। जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आवेदन हेतु सभी बालिकाओं को विभिन्न श्रेणीयों में आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनायें जैसे-उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर जैसे-181, 1090, 112, 1098 ,1076, 1930 आदि के विषय में जानकारी दी गयी। महिला कल्याण विभाग से जेंडर स्पेलिस्ट निधि यादव, स्वास्थ्य केन्द्र से डा0 राजीव, बाल विकास परियोजना से सुपरवाइजर वन्दना, अरूणा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पुरूष, महिलायें, बालिकायें आदि उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments