सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरबेजुबानों का पेट भरनेन का कार्य कर रही है उत्थान सेवा संस्थान

बेजुबानों का पेट भरनेन का कार्य कर रही है उत्थान सेवा संस्थान

न्यूज़ समय तक कानपुर बेजुबानों का पेट भरनेन का कार्य कर रही है उत्थान सेवा संस्थान*अपने लिए तो हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाता है उसका अपना ही आनन्द होता है, ऐसी ही सोच रखने वाले उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शरद मिश्रा है। उत्थान सेवा संस्थान की कानपुर टीम लगातार तीन माह से कोयला घाट, जाजमऊ में गाय, कुत्ते व बंदरों को प्रतिदिन चना, बेरड, अन्न व हरी घास वितरित कर बेजुबान जानवरो को पेट भरने का कार्य करती आ रही है।इस बाबत उत्थान संस्था के अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शरद मिश्रा ने आज अपने सम्बोधन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम लगातार तीन माह से सुबह सुबह घाट पर आकर बेजुबान जानवरों को हरी घास,चने, बिस्कुट व बेंड वितरण कराते आ रहे थे,सोशल मीडिया में हमारे यह कार्य को देखकर कुछ परिवार वाले, समाजसेवी अपने बच्चों के जन्मदिन व मैरिज डे पर हमसे सम्पर्क करके बेजुबान जानवरो का पेट भरने में अपना सहयोग देते हैं, हमें अपार खुशी व आनन्द मिलता है, बंदर के छोटे छोटे बच्चे कंघे पर बैठ जाते है। आज हमारे इलाके के वरिष्ठ पत्रकार, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज व समाज सेवी दिलीप कुमार मिश्रा व ममता मिश्रा ने आज अपनी शादी की वर्षगांठ पर बेजुबान जानवरों को हरी घास , बेड व चना वितरण कराया। दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्य में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए जिससे बेजुबान जानवरों को भूखा न रहना पड़े। आज अपनी शादी की वर्षगांठ पर बुजुबान जानवरों को हरी घास,चना , बेड व बिस्कुट खिलाकर अपार खुशी महसूस हो रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद शरद मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments