न्यूज़ समय तक कानपुर
रिपोर्टर शिवकरन शर्मा
ब्रेकिंग
पनकी थाना क्षेत्र में हुई बड़ी दुर्घटना
दिल दहला देने वाले इस हादसे में ज़िंदगी से हाथ धो बैठे दो इंसान बेकाबू ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए गिरा रेलवे ट्रैक पर ट्रक के गिरने से टूटी हाई टेंशन लाइन रेल आवागमन हुआ बाधित रेलवे की टेक्निकल टीम भी पहुंची घटना स्थल पर* *एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा**सूत्रों के मुताबिक दो लोगों की गई जान**दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक के उड़े परखच्चे**इकट्ठा हो गया तमाशबीनों का हुजूम**घटना स्थल पर पनकी थाने व फैक्ट्री एरिया चौकी की फोर्स तैनात**पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई दोनों लाश**रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे ने उड़ा दिए तमाशबीनों के होश*