शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधबेकाबू ट्रक दशहरा मेले की भीड़ में घुसा दो बच्चियों की मौत

बेकाबू ट्रक दशहरा मेले की भीड़ में घुसा दो बच्चियों की मौत

न्युज समय तक

बेकाबू ट्रक दशहरा मेले की भीड़ में घुसा दो बच्चियों की मौत

यूपी के देवरिया जिले में मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे कोतवाली रोड पर खड़ा एक ट्रक गरुलपार की तरफ जाने लगा। उस समय मेले की भीड़ लगी हुई थी। गरुलपार चौराहे के पास ट्रक एकाएक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौद दिया।
इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से त्रिषा यादव (3 वर्ष) पुत्री धनंजय यादव व उसकी चचेरी बहन साक्षी (13 वर्ष) पुत्री रुपई यादव निवासी बांसपार थाना बरियारपुर की मौत हो गई।
इस हादसे में शालू (10 वर्ष) पुत्री दुर्गेश निवासी कतरारी सदर कोतवाली गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं। घटना के बाद मेले में आई थी भीड़ एकाएक आक्रोशित हो गई और हंगामा करने लगी। इसकी जानकारी होते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही भीड़ को लाठी भांजकर खदेड़ा। एसपी संकल्प शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments