बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurबुढ़वा मंगल 6 को, चाक चौबंद रहेंगे इन्तज़ाम

बुढ़वा मंगल 6 को, चाक चौबंद रहेंगे इन्तज़ाम

न्यूज़ समय तक

कानपुर। बुढ़वा मंगल आगामी 6 सितंबर मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान मंदिरों व खासकर पनकी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर व्यवस्था करने की तैयारियों में कमिश्नरेट पुलिस व जिला प्रशासन अभी से जुट गया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में इस संबंध में बैठक आयोजित करके सुरक्षा और व्यवस्था का खाका खींचा गया। बैठक में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन सभागार में हुई तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने की उन्होंने कहा की तैयारी इस तरह से की जाएं कि पूर्व के वर्षों से भी बेहतर तरीके से आयोजन हो सके। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि नगर निगम समस्त क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा स्थानीय दुकानदारों का सहयोग लेते हुए दुकान के आसपास सफाई व्यवस्था उनके द्वारा सुनिश्चित कराई जाए।
सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने कहा की मंदिर में सुव्यवस्थित तरीके से बैरी केडिंग कराई जाए।
चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लैस करे जाएं तथा कंट्रोल रूम बनाया जाए। लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से चारों तरफ एनाउंस कराया जाए कि फूल प्रसाद भगवान के चरणों में चढ़ाने के लिए है इन्हें गिरने ना दें। इसके चारों तरफ फ्लेक्स भी लगाए जाएं।
प्रॉपर तरीके से कराई गई बैरिकेडिंग का डिस्प्ले सभी जगह कराया।
व्यवस्था को बनाने के लिये सिविल डिफेंस के वालंटियर लगाए जाएंगे तथा मंदिर के भी वॉलिंटियर्स जगह-जगह तैनात रहेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुढ़वा मंगल सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित कराया जाएगा।
नगर निगम को स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। जहां पर प्रकाश व्यवस्था की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी है वह भी सुनिश्चित कराया जाए तथा जनरेटर की व्यवस्था पहले से ही करा ली जाए। पूरे आयोजन और परिसर की
पीटी जेड कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

बुढ़वा मंगल 6 को, चाक चौबंद रहेंगे इन्तज़ाम

कानपुर। बुढ़वा मंगल आगामी 6 सितंबर मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान मंदिरों व खासकर पनकी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर व्यवस्था करने की तैयारियों में कमिश्नरेट पुलिस व जिला प्रशासन अभी से जुट गया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में इस संबंध में बैठक आयोजित करके सुरक्षा और व्यवस्था का खाका खींचा गया। बैठक में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन सभागार में हुई तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने की उन्होंने कहा की तैयारी इस तरह से की जाएं कि पूर्व के वर्षों से भी बेहतर तरीके से आयोजन हो सके। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि नगर निगम समस्त क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा स्थानीय दुकानदारों का सहयोग लेते हुए दुकान के आसपास सफाई व्यवस्था उनके द्वारा सुनिश्चित कराई जाए।
सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने कहा की मंदिर में सुव्यवस्थित तरीके से बैरी केडिंग कराई जाए।
चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लैस करे जाएं तथा कंट्रोल रूम बनाया जाए। लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से चारों तरफ एनाउंस कराया जाए कि फूल प्रसाद भगवान के चरणों में चढ़ाने के लिए है इन्हें गिरने ना दें। इसके चारों तरफ फ्लेक्स भी लगाए जाएं।
प्रॉपर तरीके से कराई गई बैरिकेडिंग का डिस्प्ले सभी जगह कराया।
व्यवस्था को बनाने के लिये सिविल डिफेंस के वालंटियर लगाए जाएंगे तथा मंदिर के भी वॉलिंटियर्स जगह-जगह तैनात रहेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुढ़वा मंगल सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित कराया जाएगा।
नगर निगम को स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। जहां पर प्रकाश व्यवस्था की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी है वह भी सुनिश्चित कराया जाए तथा जनरेटर की व्यवस्था पहले से ही करा ली जाए। पूरे आयोजन और परिसर की
पीटी जेड कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments