न्यूज समय तक
➡️ बहु को विदा कराने गए बुजुर्ग पति की हमीरपुर में सांप काटने से मौत की सूचना की खबर सुन पत्नी की सदमे में हुई मौत
ब्यूरो चीफ शुभम सिंह चंदेल
*➡️ सचेंडी थाना सीढ़ी ईटारा निवासी कृष्ण कुमार जो कि अपने बेटे वरुण की पत्नी (बहू) को विदा कराने के लिए हमीरपुर गए थे जहां पर कृष्ण कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया जिसे की सूचना हमीरपुर से कानपुर घर पर पत्नी बिट्टू देवी को दी गई सूचना जैसे ही पत्नी बिट्टू देवी को मिली उनके सीने में असहनीय दर्द होने लगा जिस पर परिजन इलाज हेतु सीएससी बिधनू ला रहे थे रास्ते में ही तो बिट्टो देवी की मृत्यु हो गई क्षेत्र में एक साथ 2 मौतों की सूचना पर थाना सचेंडी अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर परिजन में बेटे एवं रिश्तेदार एवं गांव के ग्रामीण सीएससी विद्रोह पर इकट्ठा हुए जिनके द्वारा लिखित रूप से श्रीमती बिट्टो देवी के बारे में लिखित रूप से दिया गया कि मृतका की मृत्यु किसी अपराध से संबंधित नहीं है शव का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं चाहते हैं जिस के संबंध में लिखित रूप से दिया गया एवं वीडियोग्राफी भी दी गई मृतका के शव को कोई अपराध से संबंधित ना होने के कारण मृतका के परिजन को सुपुर्द करवा दिया और वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया
