बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरबीडीओ शंकरगढ़ को ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन भर्ती...

बीडीओ शंकरगढ़ को ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन भर्ती प्रक्रिया में पचास प्रतिसत कोटा अरछित किया जाय

न्यूज़ समय तक

बीडीओ शंकरगढ़ को ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन भर्ती प्रक्रिया में पचास प्रतिसत कोटा अरछित किया जाय

शंकरगढ़ ,प्रयागराज।यमुनापार क्षेत्र के विकास खण्ड शंकरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ राम बिलास राय को गुरुवार दोपहर बाद माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। गौरतलब हो कि 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा ग्राम रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराया जाए जिसमें जॉब कार्ड में कार्य जोडना सेवा समाप्ति उपयुक्त मनरेगा की ही सहमति से किया जाए एचआर पॉलिसी लागू कराना आदि आठ सूत्रीय मांग करते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश की तरह वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50% का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए ग्राम रोजगार सेवकों से ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए, एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाए, ईपीएफ कटौती की धनराशि के नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, व पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाय, पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाया जाय की मांग करते हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भुआल सिंह विकास खण्ड शंकरगढ़, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (ए पी ओ) मनरेगा ब्लाक उपाध्यक्ष उत्तम प्रकाश, कोषाध्यक्ष कविता सिंह, मीडिया प्रभारी विष्णू शंकर त्रिपाठी नीरज सिंह, सन्दीप कुमार सिंह कृष्ण कमल सिंह अजीत कुमार त्रिपाठी निर्दोष त्रिपाठी दिव्या सिंह संजय सिंह सरदार सिंह दिग्विजय सिंह कमलेश कुमार सिंह मीनाक्षी शुक्ला देवी विमलेश कुमार पांडे विनय कुमार मुनिराज यादव रत्नेश कुमार कुमार कृष्ण कुमार गौतम प्रकाश चंद्रभान यादव राजेंद्र प्रसाद रकम नाथ दिवेश सिंह फूल कली टीए, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त मनरेगा कर्मचारी आदि दर्जनों ने ज्ञापन सौंपा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments