सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरबिहारी मजदूर की शराब पीने से हुई मौत, सड़क पर पड़ा था...

बिहारी मजदूर की शराब पीने से हुई मौत, सड़क पर पड़ा था शव

हसवा कस्बे के चौराहे से ठेके पर शराब पीकर लौट रहे थे स्टेशन

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर, हसवा कस्बे के ऐतिहासिक रानी तालाब के मुख्य गेट सड़क पर शव पडा हुआ था।शौच क्रिया जाने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दिया गया।मौके पर सीओ प्रगति यादव एवं थाना प्रभारी हसवा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुँच कर शव की जांच पड़ताल किया। पुलिस मृतक के साथियों से पुछताछ कर रही है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। रात में कस्बे से शराब पीकर साथियों के साथ स्टेशन जा रहे थे। सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तब उसके साथियों को जानकारी मिली।

जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के कटियार जिले के थाना रतौरा , गांव खोदना का रहने वाला सुधीर पुत्र वीरमल ऋषि चार माह से अपने साथियों के साथ फैजुल्लापुर स्टेशन पर रेलवे पटरी पर दिहाड़ी मजदूरी करता था। इनका ठेकेदार रामरतन इन मजदूरों को लेकर आया था। शनिवार को ठेकेदार ने सभी मजदूरों को पैसा बांटा‌ । सुधीर अपने साथियों के साथ हसवा शराब के ठेका पंहुचा। सब ने शराब पी। मृतक का चचेरा भाई सुजीत ने बताया कि कल भाई ने जमकर शराब पी थी । हम लोगों के मना करने के बाद भी नहीं माना। सब लोग पीकर साथ गये। लेकिन सुधीर पीछे रह गया। रात में सब लोग सो गये। सुबह जानकारी मिली कि सुधीर रानी तालाब के सामने रोड पर मृत पड़ा है। चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एस एस आई यशकरन पंहुचे। घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ किया गया।वही ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता आपस में शराबियों में झगड़ा हुआ हो और मार पीट हो गया हो।क्योंकि मृतक के चेहरे में चोट के निशान मिले है। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम एवं सीओ प्रगति यादव ने घटनास्थल का पड़ताल करते हुए सड़क किनारे चांद के मकान में सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखने के लिए पहूंच कर पड़ताल किया जा रहा है। इसके अलावा हसवा कस्बे के शराब ठेकेदार से सीओ ने पुछताछ करते हुए जानकारी लिया।ठेकेदार ने सीओ को बताया कि रात लगभग 8 बजे काफी संख्या चार से पांच लोगों के भीड़ आए शराब लेकर चले गए।मौके पर एस आई यशकरन सिंह का कहना है कि मजदूर अधिक शराब पीने से रोड में गिरने की वजह से गिट्टियों के निशान है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments