न्यूज समय तक न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय न्यूज
बिल्हौर भारी बारिश से ईशन नदी में आई बाढ़ ईसन नदी में बाढ़ आने से कई घरों में घुसा पानी पघरों में पानी घुसने से घर घिर गए वहा के लोग खाने पीने को हुवे मोहताज खाने पीने से लेकर सारी चीज हुई नष्ट घरों में पानी भर जाने से तिरपाल डालकर रहने को मजबूर कई परिवार ग्राम प्रधान नहीं पहुंचा पीड़ितों के पास वहीं एसडीएम महोदय पहुंच कर लोगों को रहने के लिए जगह बता रही है पीड़ितों ने लगाई गुहार प्रशासन से मदद की दाने-दाने को मोहताज हुए कई परिवार वही छोटे छोटे बच्चे हो रहे बहुत परे सान बिल्हौर तहसील की इलयासपुर मकनपुर स्थित ईसन नदी में आई बाढ़ पूरा मामला बिल्हौर तहसील का है ।