दबंग बिल्डर रिजवान की अवैध बिल्डिंग सीलकानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण के नवागंतुक उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने विभाग का जिम्मा मिलते ही अवैध निर्माणकर्ता बिल्डरों पर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उपाध्यक्ष ने शहर की सघन आबादी क्षेत्रों में बन रही अवैध इमारत को सील कर दबंग बिल्डरों को संदेश दिया कि उनके रहते कोई अवैध निर्माण नहीं करा सकता।प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान नंबर 89/335 गुरबत उल्लाह पार्क डिप्टी पडाओ पर दबंग बिल्डर रिजवान सड़क घेरकर अवैध बिल्डिंग का निर्माण करा रहा था,जिसकी शिकायत क्षेत्र की जनता द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण से की गई थी,जिस को संज्ञान में लेते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने उस बिल्डिंग को सील कर उस पर कार्रवाई का आदेश दे दिया।बहुत समय बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब शहर के सघन आबादी में कोई बिल्डिंग सील की गई है।विभागीय सूत्रों की मानें तो दबंग बिल्डर रिजवान ने सड़क की 34 वर्ग गज भूमि कब्जा कर उसको अपनी बिल्डिंग में शामिल कर लिया था,इसी के साथ उसने विभाग से कोई मानचित्र भी नहीं स्वीकृत कराया था उसके बाद भी रिजवान बिल्डर ने 5 मंजिला भवन तैयार कर अपनी दबंगई का सबूत दिया था। इतना ही नहीं दबंग बिल्डर रिजवान ने बिल्डिंग बिल्डिंग सील होने के बाद उसकी सील पट्टी तोड़ कर पुनः निर्माण शुरू करा दिया था,इसकी भनक क्षेत्रीय जेई को लगते ही उन्होंने उस बिल्डिंग को पुनः सील कर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा लिखाने की तैयारी शुरू कर दी है।