श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर: एक दशक पुराने जय मां आनंदी देवी मंदिर में मंदिर के पुजारी श्री 108 धूमानंद महराज द्वारा एक कुंटल 21 किलो का घंटा चढ़ाया। जिसमें सैकड़ों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में मैहजूद हुई। और सैकड़ों भक्तों ने इस मौके पर प्रसाद ग्रहण किया गया।
जानकारी के अनुसार तेलियानी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सराय सईद खां ग्राम पंचायत में सोमवार को जय मां आनंदी मंदिर परिसर में सुबह से ही डीजे और बैंड बाजा के साथ गांव की सैकड़ों महिलाएँ और पुरूषों पूजा अर्चना करते हुए कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं मंदिर के पुजारी धूमानंद महराज द्वारा ने एक कुंटल 21 किलो का घंटा गाड़ी में रखकर पूरे गांव की दर्जनों गलियारों में घुमाया गया और माँ बहनों ने पूजा अर्चना भी जगह जगह किया गया। और माँ और बहनों एवं बच्चों को प्रसाद भी बांटा गया है।प्रभात फेरी के बाद मंदिर में घंटा चढ़ाया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद यादव, चकबरारी बिलंदा ग्राम प्रधान गुलाब यादव, महमदपुर नेवादा ग्राम प्रधान रज्जू यादव, मनोज कुमार, राजू पाल, राजू मौर्य, मनशू पाल, राहुल गुप्ता, बकू गुप्ता, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, राम सजीवन, बंसत लाल, सोनू गुप्ता, रामौतार, पप्पू, बब्लू, सहित अन्य भक्तों की भीड़ मैहजूद रहे।